कान के दर्द को कम करने के उपाय

कान के दर्द को कम करने के उपाय
Share it more

यदि आपके कानों में दर्द हो रहा हो या कान में जख्म हो गया हो तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ घरेलु नुस्खे जिससे आप घर बैठे आसानी से दर्द को दूर कर सकते है। पहले तो ये जान लें की कान में दर्द क्यों होता है कई बार कान में पानी चले जाने पे या कान में सफाई न होने से धीरे धीरे उसमे मैल जम जाता है इस वजह से भी कान में दर्द होना शुरू हो जाता है।

तो आएये जानते है कुछ उपाय –
  • कान में दर्द होने पर लहसुन की एक गांठ में से दो कली लेकर उसका छिलका निकल लें। दो चम्मच सरसो के तेल में कली डालकर हल्की आंच पर गर्म कर लें। जब लहसुन जलने लगे और काला होने लगे तब तेल को छानकर गुनगुने तेल को रुई के फोहे से धीरे धीरे कान में दो चार बून्द डालें कान का दर्द बंद हो जाएगा।
  • यदि कान में कोई कीड़ा चला गया हो तो इस तेल को डालने से वह मरकर अपने आप बाहर निकल आएगा और दर्द बंद हो जायेग।
  • यदि कान बहता हो तो लहसुन के साथ नीम की पांच सात पत्तिया भी लें और दो बून्द रात को सोने से पहले कुछ दिनों तक डालते रहने से कान के जख्म और कान का बहना ठीक हो जायेगा।
  • इसके अलावा प्याज के रस को गुनगुना गर्म करके दो तीन बून्द कान में डालने से कान का दर्द तुरंत दूर होता है। इससे कान का कैसा भी दर्द हो तुरंत आराम मिलता है।

प्याज को कूट कर उसके रस को हल्का गर्म करने से कान में डालने पर ऊंचा सुनना, कान में भिनभिनाहट की आवाज़ , और कान का बहना इन सब रोगों में भी लाभ होता है। कान के कीड़े भी खत्म होते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content